Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस की कार्रवाई- देर रात छापे से जुआरियों में मची भगदड़, दस गिरफ्तार*

नैनीताल। दीपावली का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही जुए की चौपालें भी सजने लगी है। ऐसे में पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने भीमताल क्षेत्र में जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हजारों की नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में अपराधिक व अनैतिक गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के क्रम में वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सायं के समय क्षेत्र में यातायात व कानून व्यवस्था बनाने के लिए चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल क्षेत्रांतर्गत स्थित रिलायंस मॉल के नीचे गोरखपुर तिराहे के पास जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को 26,600 रुपए और ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना भीमताल में एफआईआर नंबर–74/2023 धारा 3/13 जुआ अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया।

गिरफ्तार लोगों में रूपेश थापा पुत्र स्वर्गीय शिवू थापा निवासी गोरखपुर भीमताल नैनीताल उम्र 48 वर्ष, मनोज सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी गोरखपुर भीमताल नैनीताल उम्र 38 वर्ष, प्रदीप सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी मेहरा गांव भीमताल नैनीताल उम्र 38 वर्ष,मनोज सिंह पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह निवासी मल्ला रामगढ़ मुक्तेश्वर नैनीताल उम्र 44 वर्ष, गोविंद सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह निवासी भोटिया पड़ाव हल्द्वानी नैनीताल उम्र 44 वर्ष, प्रमोद सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी बाईपास भीमताल नैनीताल उम्र 30 वर्ष, विजय सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी गोरखपुर भीमताल नैनीताल उम्र 36 वर्ष, कैलाश जोशी पुत्र स्वर्गीय उमेश चंद्र जोशी निवासी गोरखपुर भीमताल नैनीताल उम्र 38 वर्ष, हरीश सिंह जीना पुत्र स्वर्गीय के0एस0 जीना निवासी विकास भवन कॉलोनी भीमताल नैनीताल उम्र 49 वर्ष , अजय गोरखा पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह निवासी विकास भवन चौराहा गोरखपुर भीमताल नैनीताल उम्र 35 शामिल हैं। पुलिस टीम में थाना भीमताल के उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक सिमरन। हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी, कांस्टेबल संजय नेगी, जीवन कुमार, बहादुर सिंह। नरेश परिहार, राहुल राणा, चालक मनोज पंत शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड