Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल जिले में एसएसपी ने कई दरोगाओं को किया इधर से उधर*

हल्द्वानी। पुलिस कप्तान ने कई दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया है। टीपी नगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी को पुलिस लाइन नैनीताल भेजा गया है। जबकि सुशील जोशी को टीपी नगर का चार्ज दिया गया है।

सुशील जोशी अब तक राजपुरा चौकी प्रभारी का दायित्व देख रहे थे। इसी तरह आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति को खनस्यूं, संजीत कुमार राठौर को थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ,  प्रभारी चौकी आम्रपाली अनिल कुमार को थाना वनभूलपुरा, रजनी आर्या को थाना लालकुऑ से थाना बेतालघाट, मेहनाज अंसारी को थाना बेतालघाट से थाना लालकुऑ, हरजीत सिंह को थाना कालाढूॅगी से थाना मुखानी, प्रभारी चौकी ज्योलीकोट नरेन्द्र कुमार को राजपुरा चौकी का प्रभार दिया गया है। रामगढ़ चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह राणा को ओखलकाण्डा, ओखलकांडा चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह को एसओजी प्रभारी बनाया गया है।

एसएसपी के वाचक रहे दान सिंह मेहता को थाना मल्लीताल, मो. आसिफ खान को एफएफयू से प्रभारी चौकी मालधन, पूरन राम आगरी प्रभारी एफएफयू से वाचक एसएसपी, दिनेश चंद्र जोशी को एसएसपी ने अपन पीआरओ बनाया है। एसएसआई दीवान सिंह ग्वाल को प्रभारी चौकी आम्रपाली, पुलिस लाइन में तैनात भूपेन्द्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी रामगढ़, बालकृष्ण आर्य प्रभारी चौकी क्वारब से एफएफयू, गोविन्दी टम्टा पुलिस लाईन से चौकी क्वारब, एसएसआई प्रथम विजय सिंह मेहता मण्डी चौकी प्रभारी बनाया गया है जबकि मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह को चौकी ज्योलीकोट का दायित्व सौंपा गया है।

More in उत्तराखंड