Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*जयंती पर प्रख्यात शिक्षाविद् आचार्य नरेंद्र देव के योगदान को किया याद, सांसद ने स्कूल को दिए पांच लाख*

नैनीताल। राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ (निशान्त) नैनीताल में प्रख्यात शिक्षाविद् आचार्य नरेन्द्रदेव जी की 134वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड सी एस रावत, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत मौजूद रहे। प्रधानाचार्य तारा बोरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर व्याख्यानमाला  के मुख्य वक्ता डॉ गिरीश रंजन तिवारी  ने आचार्य जी के योगदान को बताया। आचार्य नरेन्द्र देव अंलकरण से प्रोक्टर डी एस बी परिसर प्रो. एच० सी० एस०  बिष्ट  को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिये सम्मानित  किया गया। कार्यक्रम मे सांसद अजय भट्ट की ओर से सांसद निधि से विद्यालय को पांच लाख रु देने की घोषणा सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने की। इस अवसर पर मोबाइल फोटोग्राफी, एपण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के विजेता विभिन्न स्कूलो के प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया गया। राष्ट्रपति पुरुष्कृत डॉ रेनू बिष्ट को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएस रावत ने स्व. प्रताप भैय्या को याद करते हुए विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिये किये जा रहे प्रयासो की सराहना की तथा आचार्य नरेन्द्र देव जैसे महान शिक्षाविद व्यक्तित्व के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। विद्यार्थियो द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन विमलेश गोस्वामी एवं कुन्दन सिह द्वारा किया। कार्यक्रम में नारायण सिह जन्तवाल, राजेन्द्र परगाई, डॉ नीता बोरा शर्मा, संजय भट्ट, ज्योति प्रकाश, ललित साह, पूरन सिंह, खीमराज सिंह, बिशन सिह मेहता, ममता बिष्ट, डी० एस० मेहरा, दीपा चौधरी, दया बिष्ट, तारा राणा, सावित्री सनवाल, जितेन्द्र भट्ट, चम्पा बिष्ट, दिप्ती त्रिपाठी, विनीता, कविता, राधा, तारा समेत अभिभावक संघ अध्यक्ष इन्द्रा विष्टानिया उपस्थित थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page