Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के जिला जजों समेत कई न्यायिक अधिकारियों के स्थानान्तरण*

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने सोमवार को अल्मोड़ा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के जिला जजों सहित कई अन्य उच्च न्यायिक सेवा के न्यायिक अधिकारियों के स्थानान्तरण किये हैं।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से जारी स्थान्तरण आदेश के अनुसार पौड़ी के जिला जज आशीष नैथानी को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल को जिला जज रुद्रप्रयाग बनाया गया है। अल्मोड़ा के जिला जज कौशल कुमार शुक्ला को रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट स्थान्तरित किया गया है। रुद्रप्रयाग के जिला जज श्रीकांत पांडे को जिला जज अल्मोड़ा बनाया गया है।

नैनीताल के अपर जिला जज प्रथम अजय चौधरी को पदोन्नति देकर पौड़ी का जिला जज बनाया गया है। जबकि विकासनगर देहरादून के अपर जिला जज राहुल गर्ग को नैनीताल का अपर जिला जज प्रथम बनाया गया है। हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन नीना अग्रवाल को जज, परिवार न्यायालय अल्मोड़ा, प्रीतू शर्मा अपर जिला जज द्वितीय नैनीताल को अपर जिला जज विकासनगर देहरादून,पारुल गैरोला जज परिवार न्यायालय अल्मोड़ा को अपर जिला जज अल्मोड़ा (वर्तमान में रिक्त) बनाया गया है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page