Advertisement
Advertisement
Monday, November 27, 2023

*गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में डीएसबी की छात्रा गायत्री नेगी ने काँस्य पदक जीतकर कुविवि का बढ़ाया मान* *कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने दी बधाई*

नैनीताल।डी एस बी परिसर नैनीताल के शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा ने गोवा में आयोजित सैंतीसवीं राष्ट्रीय खेलों में पेनकक सिल्ट खेल में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम किया रोशनः

कपाल ओपन ग्राउंड गोवा में आयोजित सैंतीसवीं राष्ट्रीय खेलों में डी एस बी परिसर नैनीताल परिसर नैनीताल की छात्रा गायत्री नेगी ने पेनकक सिल्ट खेल ट्रेनडिग इवेंट (फ़ाइटिंग) 40-50 किलोग्राम में सेमीफ़ाइनल में रोमांचक मुक़ाबले में सिल्वर मेडल के लिए फाइट करते हुए अंत में कांस्य पदक  जीतकर परिसर का नाम रोशन किया है गायत्री नेगी डी एस बी परिसर नैनीताल परिसर में शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलने वाले पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेस की पंचम सेमेस्टर की छात्रा है।

क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल डॉ॰ नगेन्द्र प्रसाद शर्मा जी के द्वारा टेलीफ़ोन में बताया गया कि गायत्री नेगी के द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर दीवान सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, वित् नियंत्रक अनीता आर्या, परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पंत ने कुलानुशासक प्रोफ़ेसर एच सी एस बिष्ट प्रोफ़ेसर ललित तिवारी विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सुनील कुमार अनिता रावत आदि ने बधाई देकर ख़ुशी व्यक्त की है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement