Advertisement
Advertisement
Tuesday, November 28, 2023

*महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर नैनीताल नगर में भव्य शोभायात्रा का अयोजन* *मनमोहन झाँकिया व हैरतअंग्रेज करतब रहे आकर्षण का केंद्र* *देखें वीडियो*👇👇👇👇👇👇

नैनीताल। सरोवर नगरी में वाल्मीकि प्रकटोत्सव के विशेष मौके पर शनिवार को नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें श्रद्धांलुओं ने बड़चढ़ कर प्रतिभाग किया। तल्लीताल हरिनगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान व कन्या पूजन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान आकर्षक झांकियों में अखाड़ा कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबका मन मोह लिया।

 

वाल्मीकि सभा की ओर से तल्लीताल स्थित वाल्मिकी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। जहां विधि विधान से भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन किया गया साथ ही भजन कीर्तन आयोजित किये गए। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत व विशिष्ठ अतिथि तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी मारुति नंदन साह ने कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया । दोपहर बाद ढोल नगाड़ों के साथ समाज से जुड़े लोगों ने महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा तल्लीताल से मालरोड होते हुए मल्लीताल वाल्मीकि आश्रम पर सम्पन्न हुयी,शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में रुद्रपुर तथा हल्द्वानी व रामनगर से पहुंचे कलाकारों के साथ ही छोटे बच्चों ने झांकियां शामिल रही। इस दौरान राम, सीता, हनुमान व

अन्य भगवानों की वेशभूषा धारण किये बच्चे बेहद आकर्षक नजर आए। अखाड़ा कलाकारों हेरतअंगेज करतब दिखाकर लोगो को आकर्षित किया,कलाकारों नेमनमोहक नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान वाल्मीकि सभा के सरपंच गिरीश भैय्या वाल्मीकि सेवा संघ के अध्यक्ष कमल सिलेलान समेत धीरज कटियार, दिनेश कटियार, राजू लाल, रोहित कैसले, प्रदीप सहदेव, कुंदन सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार, धर्मेश प्रसाद, सोनू सहदेव, धीरज भाटिया, राहुल पुजारी, सुनील पवांर, संजय तथा अभिषेक मुल्तानिया, रोहित भाटिया, सोनू ,मनोज कुमार, मोहित शाह, अरुण कुमार, हरीश राणा, दया किशन पोखरिया, दीपक कुमार तथा केएल आर्य समेत अनेको लोग सम्मिलित रहे । समस्त कार्यक्रम का संचालन वाल्मीकि सेवा संघ के अध्यक्ष कमल सिलेलान ने किया l

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement