Connect with us

उत्तराखंड

*नारी शक्ति बिल महिलाओं को प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण युग की शुरुआत देने वाला बिलः भावना*

नैनीताल। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पर शनिवार को नैनीताल क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहले मोर्चे की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला सहित जिला महामंत्री प्रगति जैन से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

यहां मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा का मण्डल अध्यक्ष कविता गंगोला ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महामंत्री भावना मेहरा ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि नारी शक्ति बिल महिलाओ को प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण युग की शुरुवात देने वाला बिल है। जिससे महिलाएं राजनैतिक परिदृश्य में अपनी क्षमताओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व राज्य हित मे फैसलें लेंगी।

कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व का ही कमाल है कि सत्ताईस सालो से अटका महिला आरक्षण बिल राज्य सभा मे पूर्ण बहुमत से बिना किसी विरोध के पास हुआ। कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष कविता गंगोला, जिला महामंत्री प्रगति जैन, मंत्री दीपिका बिनवाल, जीवन्ति भट्ट, मण्डल उपाध्यक्ष ज्योति ढोडीयाल, रीना मेहरा ने भी संबोधित किया। संचालन विमला तिवारी ने किया। इस दौरान मधु बिष्ट, नीतू जोशी, मीरा बिष्ट, कंचन जोशी, सुमन माहोड़ी, ज्योति भट्ट, तुलसी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड