नैनीताल। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने दूसरी बार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) की 18वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com
पर जाकर पूरा संशोधित कार्यक्रम जान सकते है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 18 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 नवंबर, 2023 तक बढ़ा दिया है। जबकि शुल्क का भुगतान 11 नवंबर 2023 तक किया जा सकेगा। आवेदक अपने आवेदन पत्र में संशोधन 12 नवंबर तक कर सकेंगे, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक जारी किये जाएंगे, परीक्षा 03 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। बताते चले कि पहले आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 4 नवंबर, 2023 तक थी।
