नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के तीन विद्यार्थियों का उत्तराखंड की मिनि गोल्फ़, सेपक टकरा, पेनकाक सिलाट उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है।
वैशाली पाण्डेय का मिनि गोल्फ़, तेजस्वी कुमार का सेपक टकरा, गायत्री नेगी का पेनकाक सिलाट हेतु हुआ है। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर संजय पंत, कुलानुशासक प्रोफ़ेसर एच सी एस बिस्ट, प्रोफ़ेसर ललित तिवारी, डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार, सुनील, अनीता, लाल सिंह आदि ने इस ख़ुशी व्यक्त की है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
