Advertisement
Advertisement
Monday, November 27, 2023

*पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर हमला बोल कर हो गया था फरार, पुलिस ने इस तरह दबोचा*

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप पर सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहा 1 अभियुक्त दून पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। मामले में पूर्व में पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एक अभियुक्त ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में सरेंडर किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न अभियोगों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए है। जिसके क्रम में प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत पेट्रोल पंप में सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या 159/23 धारा 147/324/352/504/307 भादवि में फरार चल रहे अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष पुत्र असलम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश की गिफ्तारी हेतु थाना प्रेमनगर में टीम गठित की गई थी।

गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप आज अभियुक्त तैय्यब उर्फ अध्यक्ष को पहलवान ढाबे के पास केहरी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त मुकदमे में पूर्व में भी अभियुक्त सुर्य प्रताप उर्फ प्रिंस पुत्र रविन्द्र, सागर पुत्र चन्द्र मेहता को 03 सितम्बर व दीपक कुमार पुत्र यशपाल सिंह को 04सितम्बर को गिरफ्तार कर तथा अभियुक्त सादिक उर्फ जीवन को 20 अक्टूबर को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement