उत्तराखंड
*राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष भट्ट ने संभाला कार्यभार, यह बताई प्राथमिकता*
देहरादून। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने मंगलवार को पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना और राज्य के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को पहुंचाना उनका लक्ष्य है।
मंगलवार को देहरादून स्थित कार्यालय में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के व्यवस्थाओं और भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिए जाने की बात कही। श्री भट्ट ने कहा कि विषम भौगोलिक स्थिति वाले प्रदेश में पहाड़ों की ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों की स्वास्थ्य सुविधाओं में कैसे तेजी आए और अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का लाभ मिले इसके लिए वह भरपूर प्रयास करेंगे।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर सुनीता टम्टा, अपर निदेशक भागीरथी जंगपांगी, संयुक्त सहायक निदेशक डॉक्टर तुहिन, सहायक निदेशक बीएस नेगी और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी कौतुभानंद जोशी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।