Advertisement
Advertisement
Tuesday, November 28, 2023

*प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि की कामना*

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां यहां उन्होंने जागेश्वरधाम के प्रमुख पुजारी बसंत बल्लभ भट्ट की अगुवाई में 11 पुरोहितों के साथ महामृत्युंजय महादेव की पूजा-अर्चना की। साथ ही देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शौकियाथल से सड़क मार्ग से 124 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम जागेश्वर गर्भगृह में करीब 7 मिनट तक पूजा कर बाबा जागेश्वर के दर्शन किए। इसके पश्चात पुष्टिमता, महामृत्युंजय और केदारनाथ में पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए अर्धनारेश्वर वृक्ष का अवलोकन किया। इसके दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तांबे से बना वाद्य यंत्र तुरही, ताम्र जागेश्वर और डमरू उपहार स्वरूप भेंट किया। फ्लीट मार्ग में प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों का कार से उतरकर अभिवादन स्वीकार किया।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement