Thursday, May 2, 2024

*टेबिल टेनिस टूर्नामेंट- विजेताओं को मिला पुरस्कार*

नैनीताल। सीआरएसटी इण्टर कालेज, नैनीताल में प्रथम भुवन चन्द्र साह मेमोरियल टेबिल टेनिस टूर्नामेंन्ट का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथि मुख्य प्रो. दीवान एस रावत कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा टॉस कर फाईनल मैच का शुभारम्भ किया गया।

बालक सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विजेता सेन्ट जोजफ कालेज, नैनीताल एवं बालिका सीनियर एवं जूनियर वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में विजेता रहे। अपने उदबोधन में कुलपति द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों की निरन्तरता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के द्वारा युवा पीढ़ी को नयी ऊर्जा तथा प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। पदमश्री अनूप साह ने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस कार्यक्रम को वृहद स्वरुप दिया जायेगा और शहर से बाहर की प्रतिभाओं को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया जायेगा। आई0आई0टी0 रुड़की के पूर्व कुलपति प्रो० पी०के० पाण्डे द्वारा स्व० भुवन चन्द्र साह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्व० भुवन चन्द्र साह खेलों के साथ ही निजी जीवन में बहुत ही मेहनती व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर व्यावसायिक क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त की।

 कार्यक्रम को प्रो० घनश्याम लाल साह पूर्व महासचिव डी०एस०ए०. आलोक साह पूर्व चेयरमेन कुर्माचल नगर सहकारी बैंक, तुषी अनित साह, एवं कार्यक्रम के प्रायोजक एवं शीला होटल के प्रोपराइटर  नागेन्द्र साह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बिशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य भा०श०सै० विद्यालय नैनीताल एवं सुश्री नीता व्यास प्रधानाचार्या मो०ला०साह बालिका विद्या मंदिर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक सचिव शैलेन्द्र चौधरी समेत गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, मनीष साह, रितेश साह, राजेश लाल, राजेश कुमार, डा० गौरव भाकुनी, हिमांशु जोशी,  विपिन चन्द्र, आशा रौतेला,  लीला जोशी आदि जुटे रहे। इस अवसर पर बिशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य भा०श०सै० विद्यालय नैनीताल एवं सुश्री नीता व्यास प्रधाचार्या मो०ला०साह बालिका इण्टर कालेज, नैनीताल, युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम, कान्हा साह, आलोक साह, मनोज जोशी, अमित मलहोत्रा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेन्दर लाम्बा एवं विक्रम स्याल, आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page