Connect with us

Uncategorized

*बहुत महत्वपूर्ण है अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023*–*आचार्य प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल,*।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

 

*बहुत महत्वपूर्ण है अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023

नैनीताल।आज के बच्चे और युवा आने वाले कल का भविष्य होते हैं। उनमें लिंग भेद करके देश के निर्माण, विकास को सीमित नहीं
किया जा सकता है। बेटियां तो घर परिवार की नींव की
तरह होती हैं, वह समाज और राष्ट्र के निम्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। जन्म से ही लड़की की कई
भूमिकाएं बन जाती हैं। परिवार में बेटी, बहन, पत्नी और
माँ तो घर की दहलीज पार करने पर महामहिम द्रौपदी
मुर्मू ब्रह्मांड सुंदरी सुष्मिता सेन, पहलवान मेरी काम,
उद्योगपति फाल्गुनी नायर जैसी भूमिका में नजर आ
जाती हैं।यानी बालिकाओं को मौका मिले तो वह हर क्षेत्र में
बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देती हैं।
हालांकि बहुत सी महिलाओं को आज भी अपने
अधिकार पता नहीं है। शिक्षा, करियर बनाने के लिए उन्हें
संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में हर साल 11 अक्तूबर को
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसका
उद्देश्य बालिकाओं की स्थिति को मजबूत बनाना है।
इसके लिए बालिका दिवस के मौके पर जागरूकता
कार्यक्रम चलाए जाते हैं, ताकि महिलाओं को उनके
अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके, उन्हें
शिक्षा और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर
सकें।
दुनियाभर में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, उन्हें
अच्छा जीवन देने से लेकर शिक्षा और करियर के प्रति
प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्टूबर
को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जाता है। इस
खास दिन पर बच्चियों को उनके अधिकारों, महिला
सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य होता
है। भारत सहित तमाम देशों में महिलाओं को कई
तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक
बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति,
शिक्षा के अधिकार और करियर में महिलाओं के
विकास में आने वाला बाधाओं को दूर करने के लिए
जागरूकता फैलाना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इस
खास मौक पर आप भी महिलाओं को इन खास
संदेशों के जरिए प्रेरित कर सकते हैं।आज बालिका दिवस के मौके पर कुछ प्रेरणादायक
संदेश भेजकर दोस्तों और करीबियों को जागरूक
कर सकते हैं, ताकि नारी सशक्तिकरण के इस
अभियान में वह भी सहयोग दे सकें।
इसलिए मेरा सभी पाठकों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी नयी पीढ़ी के बेटियों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं अनेकों प्रकार से दें जैसे कि –

*बेटा-बेटी एक समान।*
*यह तो है हर घर की शान।*
*अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं*

*बेटी को अधिकार दो।*
*बेटे जैसा प्यार दो*।।

*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ*
*Happy International Girl Child Day*

*बेटी है स्वर्ग की सीढ़ी।*
*वो पढ़ेंगी तो बनेगी अगली पीढ़ी*
*अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।* आदि आदि।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized