Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 350 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण, दवाईयां वितरित*

हल्द्वानी। काया आयुर्वेद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आयुर्वेद का विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया। जिसका शुभारम्भ चेयरमेन रमेश पाल ने किया। जिसमें 350 रोगियों की निःशुल्क जांच एवं 6 आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ ने परामर्श दिया।

इस आशय की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय खुल्लर ने बताया कि शिविर में निःशुल्क शूगर, ब्लड प्रेशर, बीएम डी, न्यूरोपेथी, ह्रदय जांच ई सी जी, एवं सभी को दवाईयां दी गई। शिविर में 25 प्रतिशत शूगर एवं ब्लड प्रेशर, 20 प्रतिशत गठिया एवं जोड़ो के दर्द, 15 प्रतिशत पंचकर्मा रोगी, 20 प्रतिशत पेट एवं श्वाश रोगी, 10 प्रतिशत शल्य एवं त्वचा रोगी, शेष स्त्री प्रसूती एवं सामान्य रोगी थे।

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अजय पाल (अस्थि रोग विशेषज्ञ ), डॉ विनय खुल्लर, डॉ एन के मेहता, डॉ प्रिय रंज्जन तिवारी, डॉ रौनक मुंशी, डॉ शिवम कटियार, डॉ प्रीति तिवारी ने निःशुल्क परामर्श दिया। हॉस्पिटल एमडी अशोक पाल ने कहा कि स्थानीय क्षेत्रवासियों की सेवा में ऐसे शिविर प्रति माह लगते रहेंगे और नित्य रोगी भी देखे जायेंगे। शिविर में सुंदरम भंडारी, प्रभा रेखाड़ी, मुस्कान, हेमा, साक्षी, नरेन्द्र मठपाल, अनवर मसी, दीपक भंडारी, दिनेश सनवाल, नीरज दुमका, मनोज जांगिर, प्रीतिi आर्या, विक्रम बहुगाणा, शारुख आदि ने शिविर क़ो सफल करने मे सहयोग किया।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page