Connect with us

उत्तराखंड

*सीआरएसटी इन्टर कॉलेज नैनिताल में  टीटी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
नैनीताल। सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में प्रथम भुवन चंद्र साह मेमोरियल टी टी टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व क्रीड़ाधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा डी एस ए के पूर्व महासचिव जी एल साह, तथा विशिष्ट अतिथि व प्रायोजक शैलेंद्र साह तथा नागेंद्र साह, द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर कहा कि विद्यालय द्वारा टी टी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना युवाओं को एक नयी दिशा प्रदान करेगा। पूर्व चेयरमैन  के एन एस बी  आलोक साह ओर गीता साह  अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही तूसी साह व अनित साह, अवकाश प्राप्त शिक्षक के पी साह, द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
टूर्नामेंट में सैंट जोसेफ कोलेज, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, जी आई सी नैनीटल, बी एस एस वी नैनीताल, बाल विद्या मन्दिर, बालिका इंटर कालेज, सैंट जेवियर नैनीताल , जी आई सी ज्योलिकोट, समेत विभीन्न विद्यालयों के लगभग साठ प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। रेफरी कम ऑफिशियल में चंदन बिष्ट, शैलेश साह, संतोष पंत,मोहित वर्मा, शांतनु वर्मा, थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र चौधरी , रितेश साह, ललित जीना, गणेश दत्त लोहनी, मनीष साह, राजेश लाल, राजेश कुमार आदि जुटे हुए हैं।टूर्नामेंट में युसुफ खान, राजेंद्र लाल साह कान्हा, भानु साह, ललित साह (भईयू,), करन ललित साह , पूर्व सभासद संजय साह, आदि उपस्थित थे।संचालन डॉ एस एस बिष्ट व अनुपम उपाध्याय  ने किया।

More in उत्तराखंड