Advertisement
Advertisement
Sunday, December 3, 2023

*योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के किए दर्शन-पूजन, निर्माणाधीन यूपी भवन का लिया जायजा*

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह बदरी विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम के ब्रह्म कपाल तीथ में पितृ तर्पण करने के बाद वह बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ शनिवार को खराब मौसम की वजह से केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके थे। वह सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए। रविवार की सुबह योगी आदित्यनाथ ने बदरी विशाल के दर्शन किए और ब्रह्म कपाल तीर्थ पहुंच कर पितृ तर्पण किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन यूपी भवन का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति जानी।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग को कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम में सिविल हेलीपेड के समीप करीब 11 करोड़ की लागत से यूपी भवन का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2020 के नवंबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही धाम में पहुंचकर भवन का शिलान्यास किया था। सीएम योगी शनिवार को भारत- तिब्बत सीमा माणा पास बार्डर घसतोली में सेना के जवानों के बीच गए थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page