Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*लापरवाह पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज- दरोगा समेत पांच को एसएसपी ने किया सस्पेंड*

रुद्रपुर। ड्यूटी में लापरवाही बरतने को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने इस मामले में आईटीआई थाना क्षेत्र के एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी इससे पहले रुद्रपुर के यातायात निरीक्षक को भी सस्पेंड कर चुके हैं।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जनपद में कानून और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने खुद पिछले सप्ताह सिडकुल क्षेत्र में रात को अचानक निरीक्षण किया था। इस क्रम में शुक्रवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त एवं डायल 112 को चेकिंग किया तो पता चला की दोनों गाड़ियां एक पार्क में खड़ी है,और ड्यूटी पर तैनात कर्मी गायब है।

एसपी काशीपुर ने फोन पर जानकारी ली तो सभी ने अपने आपको गाड़ी पर होने की बात कही। एसपी सिटी ने जब पता लगाया तो पता चला की सभी एक होटल में बैठे हुए हैं। इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए उप निरीक्षक प्रकाश बिष्ट, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल जगदीश पाठक,ललित,भरत बिष्ट को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page