हल्द्वानी। उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ के अलावा नैनीताल जिले हल्द्वानी, लालकुआं में प्रातः करीब 11.30 बजे यह झटके आए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। तीव्रता कम होने की वजह से कम ही लोगों ने यह झटके महसूस किए।
उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां शनिवार सुबह 11:30 बजे पिथौरागढ़ के साथ ही हल्द्वानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भुकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है विक्टर पैमाने पर भूकंप की क्षमता 5.0दर्ज की गई है।
