Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक और अभियुक्त को मुजफ्फर नगर से किया गिरफ्तार*

देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री घोटाला प्रकरण में जांच कर रही एसआईटी टीम के हाथ एक और सफलता लगी है। इस मामले में शामिल 13वें अभियुक्त को मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी द्वारा एक और अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल पुत्र मनमोहन आर्दश कॉलोनी, मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेशको हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फॉरेंसिक साइंस से एमएससी किया गया है, तथा वह हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट है। जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपित ने सहारनपुर में भी कुछ फर्जी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस आरोपित से जानकारी हासिल कर रही है कि अब तक वह कितनी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षर कर चुका है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page