उत्तराखंड
*उत्तराखंड के इन प्रसिद्ध स्थानों में जाएंगे पीएम मोदी, ऐतिहासिक होगा दौराः जोशी*
हल्द्वानी। पीएम नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यक्रम प्रभारी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केे कार्यकाल में देश का मान बढ़ा है। आज दुनियाभर में भारत एक सशक्त देश के रूप में उभरा है। आज उन्हीं की अगुवाई में विश्व में भारत और भारतवंशियों का मान बढ़ा है।
कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। चारधाम यात्रा में अब तक 42 लाख लोग पुण्य के भागीदार बन चुके हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री आदि कैलाश एवं पार्वती सरोवर के दर्शन कर पिथौरागढ स्पोर्ट्स स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में विश्राम करेंगे। 13 अक्टूबर सुबह वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि वह पिथौरागढ़ और जागेश्वर धाम में तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। कार्यकर्ताओं में पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में उन्होंने प्रशासन को भी तैयारियां समय से पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में पशुपति नाथ दर्शन किए थे। जिसके बाद नेपाल में पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई। यह जानकारी उन्हें नेपाल दौरे के दौरान नेपाल सरकार के मंत्री ने दी थी। गणेश जोशी ने दावा किया प्रधानमंत्री के जागेश्वर धाम, आदि कैलाश और मायावती आश्रम दौरे के बाद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत कुमाऊं के सभी जिलों में पर्यटन गतिविधियों में इजाफा होगा। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। पीएम मोदी के यहां आगमन को लेकर जनता भी उनके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठी है। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, विनोद मेहरा मौजूद रहे।