Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*ज्वैलरी की दुकान से लाखों का सोना लेकर कारीगर फरार, मुकदमा*

हरिद्वार। कारीगर पर भरोसा करना ज्वैलर्स को महंगा पड़ गया। गलाने के लिए दिया गया लाखों का सोना लेकर दुकान में ही काम करने वाला कारगर फरार हो गया। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पूछताछ के लिए दो अन्य कारीगरों को ‌हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन्स कोतवाली को ज्वेलर विजय चौहान ने तहरीर देकर बताया कि उसके यहां अल्ताफ पुत्र यासीन मुंडोल निवासी गुलाब नगर और मूल निवासी झीनके पोस्ट नालीकुल जिला हुगली करीब नौ माह से काम कर रहा था। बताया कि शहर में वह कई सालों से अन्य दुकानों पर कारीगरी कर चुका था। बताया कि कारीगर अल्ताफ को करीब 13.50 लाख रुपये का सोना गलवाने के लिए दिया था। बताया कि सोना लेकर अल्ताफ मेन बाजार में गणपति मार्केट गया था। जहां पर सोने को गलाने का काम होता है लेकिन वहां से वह सोना लेकर फरार हो गया।

कारीगर के फरार होने की सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई। पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल की लेकिन कारीगर के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच कारीगर ने व्हाट्सऐप पर दो फोटो भेजे। बताया कि इन दो लोगों के दबाव में आकर वह सोना लेकर फरार हुआ है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस फरार कारीगर के फोन रिकॉर्ड और अंतिम लोकेशन को भी खंगाल रही है। एक अर्ध सरकारी बैंक खाते में फरार कारीगर का अकाउंट भी मिला है। इसमें नाम अलग दर्ज है। बताया कि दो संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। फरार कारीगर की तलाश को हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page