Connect with us

Uncategorized

नैनीताल में “लाख की नाक” नाटक का सफल मंचन, छायाकार रंगकर्मी अमित शाह को समर्पित रही प्रस्तुति 

नैनीताल में “लाख की नाक” नाटक का स

 

नैनीताल। नगर की नाट्य संस्था युग मंच और शारदा संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल नाट्य शाला के दौरान तैयार नाटक की प्रस्तुति बाल कलाकारों द्वारा सी आर एस टी इण्टर कॉलेज में दी गई। नाट्य प्रस्तुति को नैनीताल के छायाकार एवं रंगकर्मी अमित शाह को समर्पित किया गया।

 

बाल नाट्य शाला के संयोजक नवीन बेगाना ने बताया कि कार्यशाला में छोटे बच्चों के लिए एक माह का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, एवं कार्यशाला के अंत मे इस दौरान तैयार नाटक “लाख की नाक” का मंचन बच्चों द्वारा किया गया।

बाल नाट्य कार्यशाला के दौरान अनुभवी रंगकर्मियों जहूर आलम, डी के शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, भास्कर बिष्ट, मदन मेहरा, रोहित वर्मा, अदिति खुराना आदि ने तैयारी करायी।

 

बाल नाट्य कार्यशाला निर्देशक एवं प्रस्तुति निर्देशक के रूप मे नवीन बेगाना तथा सह निर्देशन मे मनु कुमार द्वारा योगदान दिया गया।

 

सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक लाख की नाक के गीत हेमंत बिष्ट तथा संगीत नवीन बेगाना द्वारा तैयार किया गया है।

 

बाल नाट्य कार्यशाला के आयोजन में शारदा संघ के घनश्याम लाल शाह, चंद्र लाल शाह, डॉo देवेन्द्र बिष्ट, अनूप शाह, मनोज पांडे सहित युग मंच के जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, प्रवीण शाह, जितेन्द्र बिष्ट, डी के शर्मा, डॉ० हिमांशु पांडे, रफत आलम, सुनील कुमार, राहुल पडीयार, काव्यांश कुमार, पंकज, योगिता तिवारी, रोहन, प्रियांशु, आदि द्वारा योगदान दिया गया।

 

सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक लाख की नाक में बाल कलाकारों में नट के रूप मे हर्षित जोशी एवं नटनी की भूमिका में योगिता तिवारी द्वारा भावपूर्ण अभिनय किया गया। जबकि मुसाफिर की भूमिका में रोहन, कवि में मोनिका, पत्रकार में कनूद एवं आरोही, राजा की भूमिका में प्रियांशु, रानी की भूमिका में अनन्या शर्मा, टॉमी की भूमिका में लावण्या बंगारी, मंत्री की भूमिका में काव्या जोशी, सेनापति विदिशा जोशी, दरबारी में हिमानी, वाणी, स्तुति, लोमड़ में प्रद्युम्न अधिकारी, घोमड़ में वरदान अधिकारी, चमचा जेशमीका बिष्ट, लोहार की पत्नी चंद्रिका वर्मा, लोहार की लड़की भूमिका बुधलाकोटी, राजा का साला की भूमिका में पंकज आर्या द्वारा शानदार अभिनय किया गया।

 

संगीत पक्ष में निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया गया, जबकि तबले में संजय कुमार, ढोलक में गौरव कुमार, सहित कोरस में पूजा आर्या, रिचा सनवाल, संगीता बिष्ट, भूमिका, रवि, रोहित, निष्कर्ष कुमार आदि द्वारा योगदान दिया गया।

 

नाट्य प्रस्तुति के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप मे पद्म श्री अनूप शाह, राजीव लोचन शाह, प्रोफेसर देवेन्द्र बिष्ट, गिरीश रंजन तिवारी, मिथिलेश पांडे, रेखा त्रिवेदी, मंटू जोशी, राकेश शाह, मंजूर हुसैन, हरीश राणा, हरीश जोशी,अशोक कुमार, दीपक सहदेव, कैलाश जोशी, मनोज बिष्ट, संजीव भगत, हेम पंत, दयाल पांडे, हर्ष काफर आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रस्तुति के दौरान संचालन राज्य कवि हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized