Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*नैनीताल समाचार निबंध प्रतियोगिता…. यह रहे विजेता, होंगे पुरस्कृत*

नैनीताल। 29वीं नैनीताल समाचार निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके विजेताओं को एक अक्टूबर को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

29वीं नैनीताल समाचार निबंध प्रतियोगिता में इस बार सी.आर.एस.टी.इंटर कॉलेज के दिगम्बर कनौजिया, संदीप कुमार आर्या और चैतन्य कुमार ; भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की दीपिका बहुखंडी, अंजलि बिष्ट, कृतिका बिष्ट, साक्षी बिष्ट, अंजलि फरतियाल और रिया बर्गली, सनवाल स्कूल की वनिता पांडे, अमन अली, दिव्यांशी बोरा, भारती जोशी और वर्तिका पांडे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की हर्षिता भंडारी, बिड़ला विद्या मंदिर के स्पर्श अग्रवाल और कार्तिक राज,  सेंट जोसेफ कॉलेज के आदित्य जोशी और शौर्यवीर सती, सेंट स्टेफन स्कूल की अक्षिता जोशी व नीहारिका आर्या, सरस्वती शिशु मंदिर की कविता ; मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की समृद्धि पाठक, यशस्वी घुघत्याल, प्रांजल पपनोई, वैशाली अधिकारी और खनक ठठोला ; बसंत वैली पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा जोशी, राजकीय शहीद सैनिक विद्यालय के सत्यम जोशी, न. अ. साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर की शीतल टम्टा तथा मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की मनीषा सफल रहे हैं। इन विद्यार्थियों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में होने वाले एक समारोह में सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. विनोद तिवारी सम्मानित करेंगे। ‘पॉलिथीन बाबा’ के नाम से विख्यात प्रो. प्रभात उप्रेती कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह समारोह रविवार 1 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे से होगा।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page