Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

बिग ब्रेकिंग :नैनीताल आते समय कार में लगी आग, कार जलकर खाक, दमकल विभाग ने बामुश्किल पाया काबू

नैनीताल। शनिवार नैनीताल आते समय रास्ते में एक कार में आग लग गयी जिससे कार पूरी तरह जल कर खाक हो गयी,फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नही हैं।

जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन नैनीताल नियंत्रण कक्ष पर सूचना प्राप्त हुई कि हल्द्वानी रोड़ पर एक निशान कार मे आग लगी है| शीघ्र ही एक फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि हल्द्वानी रोड़ निकट नैना गाँव एक निशान कार नंबर- DL6CM6944 भीषण आग लगी थी| यूनिट कर्मियों द्वारा शीघ्र ही मोटर फायर इंजन से पानी की बौछारें मारकर आग क़ो बुझाकर शांत किया गया| वाहन स्वामी लवप्रीत ने बताया कि हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आते समय वाहन मे अचानक अचानक आग लगी| आग से वाहन क़ो काफी क्षति हुई| घटना स्थल पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल महोदय मौजूद थे |

 

फायर सर्विस टीम

FsDvr ” उमेश कुमार

Fm ” जसवीर सिंह, अरविन्द कुमार, विक्रांत सिंह, मोहन सिंह |

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page