Uncategorized
ग्रीन ईको क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं जनमानस को पर्यावरण,जैव-विविधता व जल संरक्षण आदि के लिए जागरूक करना हैं -टी.आर.बीजूलाल, वन संरक्षक।
नैनीताल।वन महकमे के दक्षिणी कुमाऊं वृत्त के वन संरक्षक टी.आर.बीजूलाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हिमालयन बोटेनिकल
गार्डन नारायणनगर में नैनीताल प्राणी उद्यान के लिए ग्रीन ईको क्लब की
बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 8 विद्यालयों के 11
अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक मेें तय किया गया कि ग्रीन ईको क्लब के गठन हेतु प्रत्येक विद्यालय
से अधिकतम 4 छात्र/छात्राओं को ग्रीन ईको क्लब में सम्मिलित किया जायेगा।
ग्रीन ईको क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं जनमानस को पर्यावरण
संरक्षण, जैव-विविधता संरक्षण, जल संरक्षण, पौधरोपण, स्वच्छता, प्लास्टिक
मुक्त जोन आदि के प्रति जागरूक करना होगा। ग्रीन ईको क्लब में
विद्यार्थियों को ग्रीन एम्बेसडर बनाया जायेगा। इस अवसर पर ए.के.
त्रिपाठी बिरला विद्या मन्दिर, प्रिया आर्य व उमा सेंट जोजफ कालेज राकेश भट्ट केएलएस एशडेल सूखाताल, चेतन कुमार आर्या व पवन बोरा सेन्ट
जेवियर स्कूल, उत्कर्ष बोहरा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल,संजय कुमार सेन्ट
जोंस कॉलेज,
पुष्पा कपिल सरस्वती शिशु मन्दिर, गीता जोशी मोहन लाल साह बाल विद्या
मन्दिर उपस्थित रहे। बैठक में विभाग की ओर से प्रमोद चन्द्र तिवारी वन
क्षेत्राधिकारी प्राणी उद्यान, अरविन्द कुमार वन आरक्षी हिमालयन बोटैनिकल
गार्डन, नारायणनगर, आनन्द सिंह सिस्टम एनालिस्ट,अनुज काण्डपाल
बायोलॉजिस्ट, प्राणी उद्यान एवं हिमालयन बोटैनिकल गार्डन नारायणनगर के
समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।