उत्तराखंड
*पर्यटन मंत्री की बड़ी घोषणा- नंदा देवी मेला को राजकीय मेला घोषित*
नैनीताल। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को नैनीताल क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनपद की 14 करोड़ 77 लाख 03 हजार की 10 विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ-साथ नंदा देवी मेले में मां नंदा और सुनंदा के दर्शन करते हुए लोगों की मांग पर नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित किया।
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने नैनादेवी मन्दिर में जा कर मॉ नन्दा-सुनंदा देवी की पूर्जा अर्चना कर मॉ का आर्शीवाद प्राप्त किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में आने वाले श्रृद्वालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नैनीताल इस सुन्दर नगरी में मॉ नन्दादेवी महोत्सव का अपना एक अगल महत्व है। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को मॉ नन्दादेवी महोत्सव की शुभकामानाऐं दी। उन्होंने मन्दिर परिसर के मुख्य मंच से सभी को सम्बोधित करते हुए इस मॉ नन्दादेवी महोत्सव को अब राजकीय मेला घोषित किया। शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने बूथ नं 91, नैनीताल क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। श्री महाराज ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोक निर्माण विभाग की 793.38 लाख की लागत की 6 योजनाओं और सिंचाई विभाग की 683.65 लाख की लागत की 4 योजनाओं का शिलान्यास कर जनपद को 1477.03 लाख की धनराशि की कुल 10 योजनाओं का तोहफा दिया।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड डेम सैफ्टी रिव्यू पैनल द्वारा भीमताल बांध की सुरक्षा हेतु प्रस्तावित तात्कालिक उपचार तथा बंाध संरचना के व्यवहार के सतत निगरानी के लिए उपकरण व साधन यंत्र के कार्य लागत रूपये 199.05 लाख, भीमताल बांध के स्थायित्व के परीक्षण के लिए आवश्यक अध्ययन कार्याें योजना लागत रूपये 95.58 लाख, नैनीताल शहर के अन्तर्गत दुर्गापुर नाले से सरस्वती विहार पार्वती प्रेमा जगाती आवासीय विद्यालय एवं आवासीय भवनों की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों लागत रूपये 99.36 लाख, विकास खण्ड हल्द्वानी में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर के पुनर्निर्माण कार्य लागत 289.66 लाख के कार्याें का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, जीवन्ती भट्ट, शांति मेहरा, हरीश राणा, अधिवक्ता नवीन जोशी (कन्नू), गजाला कमाल, विक्रम रावत, भगवत रावत, संतोष साह, रामसेवक सभा के कमलेश, भीम सिंह कार्की, हिमांशु जोशी, प्रो0 ललित तिवारी, कैलाश जोशी, प्रमोद सिंह बिष्ट गिरीश जोशी व आदि उपस्थित थे।