Connect with us

Uncategorized

माँ नंदा सुन्दा नयना देवी मंदिर में विराजमान, भक्त कर रहे हैं दर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम
सेवक सभा के तत्वावधान में चल रहे 121वें श्री मां नंदा देवी महोत्सव के
तहत शुक्रवार को सभा के पारंपरिक लोक कलाकारों व विषय विशेषज्ञों की मदद
से कदली (केले) के वृक्षों से मां नंदा व सुनंदा की आर्कषक मूर्तियों को
तैयार किया गया। अब देर रात इन मूर्तियों को मां नयना देवी मंदिर में
स्थापित मंडप में स्थापित किया उसके बाद शनिवार नंदाष्टमी
पर्व पर श्रद्धालु दर्शनार्थ दर्शन करेंगे।
इससे पूर्व सभा के पारपंरिक लोक कलाकारों चंद्र प्रकाश साह के साथ हरीश पंत, गोधन सिंह, अमर साह,हरीश राणा संतोष पांडे, हीरा सिंह समेत आरती सम्मल,
मोनिका साह हिमांशु गुप्ता, चिराग बिष्ट, नितेश तथा दीक्षा बिष्ट ने कदली वृक्षों से मां नंदा व सुनंदा की
मूर्तियों को मूर्त रूप दिया। मूर्तियों को अंतिम रुप प्रदान कर मंडप पर विराजमान कर दिया गया ब्राह्ममुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भक्तजन माँ के दर्शन दर्शन कर रहे हैं

महोत्सव को सफल बनाने में सभा
के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश
जोशी समेत अशोक साह, बिमल चौधरी,बिमल साह, राजेंद्र बिष्ट ,प्रो.ललित
तिवारी ,राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी, रेखा त्रिवेदी,
ललित साह, भुवन बिष्ट ,भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे,
गिरीश जोशी, कमलेश ढौंडियाल, मोहित साह, हरीश राणा,आनंद बिष्ट तथा
देवेंद्र बगड़वाल आदि भक्तजन जुटे रहे। दूसरी ओर महोत्सव को ताल चैनल
तथा यू ट्यूब व फेस बुक से दर्शकों को दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।

महोत्सव के तहत ही श्री राम सेवक सभा भवन में स्कूली बच्चों के
मध्य क्विज व लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक
बृज मोहन जोशी तथा कैलाश जोशी रहे जबकि मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या
ने विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।
संचालन प्रो. ललित तिवारी,नवीन पांडे, मीनाक्षी कीर्ति व दिव्या साह ने
किया । क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड की संस्कृति व नंदा देवी पर सवाल
पूछे गए । लोक गीत प्रतियोगिता में भावना एडेशल ने प्रथम,सौम्य मोहन लाल
साह बाल विद्या मंदिर ने द्वितीय तथा करन जूनियर हाई स्कूल तृतीय रहे
जबकि सांत्वना पुरुस्कार तनुलता सरस्वती शिशु मंदिर तथा वीना मोहन लाल
साह बाल विद्या मंदिर तथा खुशी आर्य जूनियर हाई स्कूल को दिया गया। क्विज
में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने पहला, सी आर एसटी इंटर कॉलेज ने
दूसरा तथा तृतीय स्थान सेंट जॉन्स स्कूल ने हासिल किया।
मूर्तियों के निमार्ण में जुटे लोक कलाकारों ने बताया कि
मूर्ति निर्माण में जो भी रंग और सामान प्रयोग में लाए जाते है वह पूरी
तरह से ईको फैन्डली होते होता है जिसमें बास,कपडा तथा रूई का प्रयोग किया
जाता है। महोत्सव के अंतिम दिन जब मूर्तियों को नैनी झील में विसर्जित
किया जाता है तो नैनी झील के पानी पर इनका कोई विपरीत असर नहीं पड़ता
है।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में 23 से 26 सितम्बर तक मां
नंदाष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर फ्लैट मैदान नैनीताल में विधिक जागरूकता
शिविर व स्टॉल लगाया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आम
जनमानस को नालसा योजना एवं समय समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही
जनकल्याणकारी योजनाओं से जागरूक किया जाएगा एवं विभिन्न प्रकार के
अधिनियम व विधिक जानकारियां भी पुस्तकों एवं वीडियो के माध्यम से दी
जाएंगी।

नैनीताल। मेला क्षेत्र यानी डीएसए मैदान में काफी संख्या में विविध
प्रकार के झूलों के साथ ही दुकानें लगने से अब काफी रौनक देखने को मिल
रही है। खास बात यह है कि बीते दो दिनों से लगातार बारिश नहीं होने से
सभी लोगों को काफी राहत मिल रही है। नंदाष्टमी (आज) से मेला क्षेत्र की
दुकानों में भीड़ बढ़ेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में पुलिस
चौकी भी स्थापित कर दी गयी है।

नैनीताल। महोत्सव के चलते नैनी झील के किनारे स्थापित श्री मां नयना देवी
मंदिर को भी बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है। रात के वक्त मंदिर की
शोभा दूर से ही देखते ही बन रही है। स्थानीय लोगों के साथ ही देश के
विभिन्न शहरों से नैनीताल पहुंच रहे पर्यटक रात्रि के वक्त मंदिर की फोटो
को खीचते नजर आ रहे हैं। कई भक्तों की ओर से मंदिर की रात्रि की फोटो को
सोशल मीडिया में भी जारी कर दिया है।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized