Connect with us

उत्तराखंड

*बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बन ठगों ने ‌सेवानिवृत्त फौजी से कर डाली ठगी*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नैनीताल। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए ठग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगों ने सेवानिवृत्त फौजी को झांसे में ले लिया और एप डाउनलोड करवा कर हजारों की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी राजीव वर्मा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर जानकारी मांगी। कस्टमर केयर से उनको एक एप डाउनलोड करने के लिए बोला गया। जिस पर उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद कस्मर केयर से जो निर्देश दिए गए वह निर्देशों का पालन करता रहा। इस दौरान उनके खाते से पहले 24 हजार 998 व उसके बाद नौ हजार रुपये कट गए। जिस पर उनको ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

More in उत्तराखंड