Advertisement
Advertisement
Saturday, December 2, 2023

*यहां पुलिस के हाथ लगी सफलता, चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार*

देहरादून। एसएसपी देहरादून के अल्टीमेटम का असर हुआ। रायपुर थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर हुयी लूट का 12 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये तीन  शातिर लूटेरो को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस सायं रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सोमनाथ नगर के पास तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चाकू की नोक पर सुहैल पुत्र मुन्ना अहमद निवासी आजाद नगर कॉलोनी रायपुर के साथ पर्स लूट की घटना को अंजाम दिये जाने की सूचना थाना रायपुर को मिली। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पँहुचे तथा पीडित से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त अज्ञात अभियुक्तो द्वारा वादी का पर्स जिसमें 4800 रुपये नगद, 02 आधार कार्ड व एक आई कार्ड था लूट लिया तथा उनके द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए एक संफेद रंग की स्कूटी का इस्तेमाल किया था। घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के कैमरो को चैक किया तो घटना में एक सफेद रंग की स्कूटी यूके 07 डीसी 1527 का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया।

साथ ही एक अभियुक्त की पहचान प्रियंका के भाई आशु के रुप में हुयी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारी एकत्रित करते हुये आज प्रातः अभियुक्त आशु पुत्र अशोक कुमार निवासी ऋषिनगर उम्र 21 वर्ष को ऋषिनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर अन्य दो अभियुक्तो रोहित पुत्र नरेश कुमार व सौरभ पुत्र यशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटी धनराशी 4800 रुपये नगद, पीडित व उसके भाई का आधार कार्ड तथा पीडित का पेन कार्ड, घटना में प्रयुक्त छोटा चाकू तथा स्कूटी बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्त आशु द्वारा बताया गया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है तथा उसने नशे की पूर्ति के लिये अपने दोस्तो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। थाना पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की अभियुक्त रोहित पूर्व में थाना रायपुर से चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement