Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*नदी में फंस गई यात्रियों से भरी बस, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू*

हरिद्वार। हरिद्वार-चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास नदी में बस फंस गई। एसडीआरएफ ने बस में सवार लोगों सकुशल रेस्क्यू किया। बस में 53 यात्री सवार थे।

पुलिस के मुताबिक आज 15 सितम्बर 2023 को सिटी कण्ट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि हरिद्वार में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास एक बस नदी में फंस गयी है। जिसमे कई लोग सवार हैं, जिनके रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ कि आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम एडिशनल उप निरीक्षक परविंदर धसमाना के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और एक एक कर बस में सवार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया। बस में सवार 06 लोग अत्यंत भयभीत होने के कारण बस से बाहर निकलकर पुल के नीचे , पिलरो पर चढ़े गये थे। एसडीआरएफ द्वारा रोप के माध्यम से इन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। गौरतलब है कि, बस नेपालगंज रुपेड़िया से हरिद्वार आ रही थी। बस में 53 लोग सवार थे। जो मुख्यतः नेपाल मूल के निवासी हैं। अचानक मार्ग पर बरसाती नदी में पानी ज्यादा आ जाने के कारण बस मय सवारियों के बीच नदी में ही फंस गयी। एसडीआरएफ द्वारा सभी सवारियों को समय रहते रेस्क्यू कर दिया गया है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page