Advertisement
Advertisement
Saturday, December 2, 2023

नैनीताल की बेटी भूमिका जलाल का हिंदी दिवस समारोह देहरादून में सम्मान,मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा हैं भूमिका

नैनीताल: देहरादून में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा भूमिका जलाल को “मेधावी छात्र- छात्रा सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया।

 

बताते चलें -उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित किए गए हिंदी दिवस समारोह में नैनीताल की एकमात्र छात्रा भूमिका जलाल को उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद रामनगर से वर्ष 2022-23 में इंटरमीडिएट में हिंदी विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर माननीय शिक्षा मंत्री व भाषा मंत्री द्वारा पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर मेधावी छात्रा को ₹2100 की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

इस अवसर पर भूमिका जलाल के अभिभावकों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थता जताने पर भूमिका की विषय अध्यापिका रही डा0 बसंती रौतेला ने यह फर्ज पूरा कर इस सम्मान समारोह में भूमिका के साथ प्रतिभा किया भूमिका की इस उपलब्धि ने उसके माता-पिता विद्यालय परिवार वह पूरे नैनीताल शहर को गौरवान्वित किया है

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement