Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*यहां अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल*

ऋषिकेश। यहां एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग में अनियंत्रित बोलोरो वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है। अन्य सभी घायल ठीक हैं। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।

वाहन में दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर, शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर, आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष), शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष),बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष) सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26) सवार थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page