Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में धरती डोली तो कांप उठे नींद में सो रहे लोग, घरों से बाहर निकले*

देहरादून। राज्य में तेज बारिश के बीच भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए। दहशत की वजह से लोग घरों से बाहर आ गए। रात 3.49 मिनट पर उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में धरती डोली।

जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे। भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानी नहीं हुई है।

More in उत्तराखंड