Advertisement
Advertisement
Tuesday, November 28, 2023

चोरी की स्कूटी से घूमना पड़ा महंगा, चैकिंग में चढ़ गए पुलिस के हत्थे

देहरादून। स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ चैकिंग में सफलता लगी है। चोरी की स्कूटी लेकर जा रहे दो चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। जिन्हें कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 6 सितम्बर को वेद प्रकाश पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी संजय कालोनी मोहिनी रोड जनपद देहरादून ने थाना डालनवाला पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुये बताया की 4 सितम्बर को उनकी स्कूटी एक्टिवा संख्या यूके 07 बीएन 3472 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। उक्त तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना डालनवाला पुलिस ने  मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर चोरी के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज के मैदान के गेट के पास सड़क से मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान सफलता हाथ लग गई।

पुलिस ने अभियुक्त गण आकाश पुत्र बालेश्वर निवासी एमडीडीए कालोनी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 22 व रोहित पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ताण्डे चौड़वाला अफजलगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को चोरी किए गए स्कूटी संख्या यूके 07 बीएन 3472 के साथ गिरफ्तार किया गया एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त गण के कब्जे से स्कूटी एक्टिवा संख्या यूके 07 बीएन 3472 रंग काला बरामद की। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक नागरिक पुलिस सरिता बिष्ट कोतवाली डालनवाला देहरादून, पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस विजय सिंह कोतवाली डालनवाला देहरादून, पुलिस कांस्टेबल नागरिक पुलिस आदित्य राठी कोतवाली डालनवाला देहरादून शामिल थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement