Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*यहां पुलिस ने दबोचे दो चोर, नशे के लिए करते थे चोरी की वारदातें*

देहरादून। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वह ड्राइवरी की आड़ में नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी मोथरोवाला रंजीत फर्नीचर के पास थाना नेहरू कॉलोनी ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुये बताया की 6 सितम्बर को कुछ अज्ञात चोरों ने मोथरोवाला से उनके लोडर से बैटरी चोरी कर ली हैं। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने उनकी तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुकदमा अपराध सख्या 355/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना, चोरी का शीघ्र अनावरण करने के लिये आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना, चोरी के अनावरण के लिये दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम सुरागरसी पता रसी करते हुए स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र में स्थापित सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच पड़ताल की गई।

उच्च अधिकारी गणों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिणाम स्वरुप गठित टीम द्वारा स्थापना सूचना तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त मोती सिंह पुत्र किशोरी लाल निवासी छबील बाग  कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष व चंदन उर्फ विक्की पुत्र चमन लाल निवासी किराएदार कुणाल सिंह केशव रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 26 वर्ष को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के कब्जे से मोथरोवाला से चोरी की गई बैटरी को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार उक्त मुकदमे मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई। अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह दोनों को नशे करने के आदी है तथा दोनों ही आसपास रहते हैं तथा ड्राइवरी का काम करते हैं। ड्राइवरी करने की आड़ में नशा खरीदने के लिए अधिक पैसों के इंतजाम करने के लिए गलियों व सड़क किनारे वह सुनसान खड़े वाहनों की बैटरी को चोरी कर कर लेते हैं। चोरी की गई बैटरी को ऑने पौने दाम पर बेचकर नशा करते हैं। उनके द्वारा ही 6 सितम्बर को मोथरोवाला से बैटरी चोरी की गई थी जिसे आज वह बेचने के लिए निकले थे और पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपास, मुख्य आरक्षी विद्यासागर, पुलिस कॉन्स्टेबल हेमवती नंदन व पुलिस कांस्टेबल सागर राई शामिल थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page