Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*डीएम के निर्देश, शिप्रा समेत अन्य नदियों की कराई जाए ड्रोन मैपिंग*

हल्द्वानी। गंगा व उसकी सहायक नदियों के संरक्षण व प्रदूषण प्रबन्धन को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैम्प कार्यालय में जिला गंगा समिति की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद की कोसी, शिप्रा व गौला नदियों में गिरने वाले गंदे नालों पर एसटीपी बनाने हेतु ड्रोन मैपिंग कराने के निर्देश पेयजल निगम को दिए।

कहा कि ड्रोन मैपिंग से नदियों के किनारे लिक्विड वेस्ट गिरने वाले स्थलों को चिन्हित कर कार्य योजना बनाकर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही नदियों में सीधा मिलने वाले गन्दे नालों, गधेरों का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए, जिससे नालों व गधेरों को ट्रीटमेंट के पश्चात नदियों में प्रवाहित किया जाए और नदियां जीवंत रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के सदस्यों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, नदियों के पुनरुद्धार व नवाचार पर कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने नगर निगम को शतप्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण हेतु समस्त वार्डों में प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि और बैनी सेना के साथ मिलकर बैठक कर विस्तृत सर्वे व अध्य्यन करने के निर्देश दिये। इस सर्वे व बैठक में आए सुझावों के माध्यम से नगर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए बेहतर रणनीति तैयार कर क्रियान्वयन किया जाएगा।

स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि शिप्रा नदी में सामूहिक भागीदारी के माध्यम से क्लीन रिवर ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नदी के किनारे वृहद स्वच्छता अभियान जनभागीदारी के माध्यम से चलाया जाएगा। नगर निकायों के 15 किलोमीटर की सीमा में आने वाली ग्राम पंचायतों में बेहतर कूड़ा प्रबंधन हो, इसके लिए आस पास लगने वाली ग्रामपंचायतों का नगर निकायों से अनुबंध आधार पर समन्वय स्थापित किये जाने हेतु परियोजना निदेशक अजय सिंह को ग्राम पंचायतों व नगर निकायों में बैठक कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी वी के यादव, अधिशासी अभिन्यता पेयजल एके कटारिया, अधिशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार, अधिशासी अभिन्यता सिंचाई बीसी नैनवाल, अध्यक्ष शिप्रा नदी कल्याण समिति जगदीश नेगी, एसडीओ अनिल जोशी, ममता चंद, राजकुमार व अन्य मौजूद रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page