Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

बागेश्वर मे भाजपा की जीत बरकार, बीजेपी की पार्वती दास ने 2810 वोटो से जीत दर्ज़ की

बागेश्वर।बागेश्वर में भाजपा की जीत बरकरार,उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस क़ो हराकर भाजपा की जीत । भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने 2810 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। कांग्रेस के बसंत कुमार दूसरे स्थान में रहे हैं। उन्हें 29382 वोट मिले। अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना शुरू हो गई है।

 

पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी इसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर पांच सितंबर को 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीधे मुकाबले में रहे भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार के भाग्य का फैसला दोपहर तक हो जाएगा।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page