Connect with us

उत्तराखंड

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर व संगीतकार बप्‍पी लहिरी का निधन, नैनीताल में भी हुई उनके गीतों की शूटिंग

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्‍पी लहिरी का मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है। बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी। बताया जा रहा है कि उनका निधन रात करीब 11 बजे हुआ। बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।

मौसम इकरार के दो पल प्यार के फिल्म का फिल्मांकन का एक शॉट

फ़िल्म निर्माता मंजू भारती और फ़िल्म एक्टर मुकेश भारती ने देवभूमि लाइव 24 को बताया कि वर्ष 2018 में फिल्म “मौसम इकरार के दो पल प्यार के” के लिए गीत गाए। जब बप्पी लहरी को बताया कि इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल होनी है तो वह बहुत खुश हुए। इस फिल्म में उन्होंने DUM DAMA DUM गीत गया। उन्होंने बताया जल्द ही एक फिल्म और रिलीज होने वाली है जिसका नाम है PYAR MEIN THODA TWIS में भी बप्पी ने गीत गाए हैं।

तात्कालिक डीएम दीपक रावत मुहूर्त शॉट पर क्लैप देते।

1980 और 1990 के दशकों में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों पर छाने वाले बप्‍पी लहरी ने डिस्‍को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में गाने गाए और संगीत दिया था।

ये र‍िकॉर्ड हैं उनके नाम

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1986 में उन्होंने 33 फिल्मों में 180 गानें गाए। उनका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्‍हें फ‍िल्‍ममेयर की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड