Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*अधिवक्ता नवीन चंद्र की सशक्त पैरवी से मिला बेकसूर को इंसाफ* *स्मैक साथ आरोपी बनाए गये अमन सिद्दीकी को अदालत ने किया बरी,

नैनीताल। नगर के अधिवक्ता नवीन चंद्र की सशक्त पैरवी से फिर मिला बेकसूर को इंसाफ 5.6ग्राम स्मैक साथ आरोपी बनाए गये अमन सिद्दीकी को अदालत ने किया बरी 6 वर्षों की लंबी जद्दोजहद के बाद अमन सिद्दीकी को मिला इंसाफ थाना बनभूलपुरा द्वाराअभियुक्त बनाये गये अमन सिद्दीकी को 2017 में गिरफ्तार किया गया था आरोप था कि उनके कब्जे से 5.6ग्राम स्मैक बरामद की गई अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अमन सिद्दीकी को लंबा संघर्ष करना पड़ा लेकिन विद्वान अधिवक्ता नवीन चंद्र ने मजबूत पैरवी कर उन्हें दोषमुक्त करवा दिया माननीय न्यायालय दितीय अपर सत्र नैनीताल में अभियोजन पक्ष ने 7 गवाह पेश किए जबकि बचाव पक्ष की ओर से विद्वान अधिवक्ता नवीन चंद्र ने मजबूत पैरवी की पूर्व में बचाव पक्ष की पैरवी एडवोकेट सुल्तान मलिक द्वारा की गई लेकिन वर्ष 2021 में उनकी मृत्यु के पश्चात उनके जूनियर एडवोकेट नवीन चंद्र ने बचाव पक्ष के लिए पैरवी की अभियोजन पक्ष तथा बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद माननीय न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रीतू शर्मा द्वारा अमन सिद्दीकी को दोषमुक्त कर दिया गया इधर अमन सिद्दीकी तथा उसके परिवार ने विद्वान अधिवक्ता स्वर्गीय सुल्तान मलिक तथा वर्तमान में पैरवी कर रहे एडवोकेट नवीन चंद्र व डी०एस०दानू का आभार व्यक्त किया है!

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page