Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*पत्रकार से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चैटिंग में नोंक-झोंक को लेकर हुई घटना*

लालकुआं। पत्रकार से मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

शनिवार की रात लगभग 12 बजे कोतवाली चौराहे के समीप जनरल स्टोर की दुकान में पत्रकार मुकेश कुमार से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व फेसबुक में चैटिंग के दौरान मुकेश कुमार से उनकी नोकझोंक हो गई थी। रात में वह गौला रोड चौराहे के पास कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे थे। तभी दुकान में खड़े मुकेश कुमार से उनका आमना-सामना हो गया और आवेश में आकर मारपीट हो गई।

इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किए गए मनोज मेलकानी, विजय जोशी निवासी राजीव नगर का रोड बिंदुखत्ता, जगदीश सिंह बिष्ट पुराना बिंदुखेड़ा और भूपी उर्फ भूपेंद्र सिंह संजय नगर बिंदुखत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page