Uncategorized
नैनीताल में अब नशा बेचने वालो की अब खैर नहीं,नशा हटाओ नैनीताल बचाओ’ संगठन के युवाओं ने भरी हुंकार
नैनीताल। सरोवर नगरी में बढ़ते नशे के खिलाफ युवा संगठनों ने मिलकर एक बैठक आयोजित की जिसमें नगर व आसपास के युवाओ में बढ़ता नशा और नशा बेचने वालों पर किस तरह नकेल कसी जाये इन गंभीर मुद्दों पर गहन चर्चा की गयी, जल्द ही प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसएसपी व डीएम से वार्ता की जाएगी।
नगर में नशे के कारण अपना जीवन बर्बाद कर रहे युवाओं व नशा बेचने वालों के खिलाफ युवाओं की अहम मुहीम शुरू की जा रही है जिसकी एक महत्वपूर्ण बैठक में अनेको निर्णय लिये गए, युवा शक्ति के द्वारा गठित संगठन ने नशीले पदार्थ बेचने वालों को खुले मंच से एकजुट होकर चेतावनी दी है की नशा बेचना बन्द करो नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार हो जाओ। मल्लीताल में हुई बैठक में निर्णय लिया गया की डी.एम.और एस.एस.पी.से सोमवार और मंगलवार को मिलकर नशे के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिसिया कार्यवाही की मांग संबंधी ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही एक संगठन का गठन किया गया जिसे ‘नशा हटाओ नैनीताल बचाओ’ नाम दिया गया। इसे ‘जय श्री राम सेवा दल’, ‘हनुमान भक्त’ , नासा और ‘मिशन मेरा पहाड़’ जैसे संगठनों ने समर्थन दिया है। इस मिशन को जनांदोलन बनाने पर बल दिया गया। बैठक में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, अधिवक्ता नितिन कार्की, कमल जगाती,किशोर ढेला, गज़ाला कमाल,प्रदीप कुमार, अमित साह, यशपाल रावत, मनोज कुमार आदि नगरवासी मौजूद थे।