Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*इस जिले में बनेंगे स्पेशल एजुकेशन जोन, निर्धारित मानकों के हिसाब से बनेगी योजना*

रूद्रपुर। सभी बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, इसके लिए स्पेशल एजुकेशन जोन हेतु निर्धारित सभी 20 मानकों के अनुरूप कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने स्पेशल एजुकेशन जोन हेतु प्रस्तावित कार्य योजना की विकास भवन सभागार में समीक्षा करते हुए दिये।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग आपसी समन्य से 4 दिन के भीतर प्रभावी कार्य योजना तैयार कर, प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रस्तावित गतिविधियों एवं क्षेत्रों को चिन्हत करते हुए, उसके चिन्हांकन का स्पष्ट करण लिखे हों। सीडीओ ने कम महिला साक्षरता वाले स्थानों, अल्पसंख्यक बालिकाओं, अध्ययन निर्देशों का मातृ भाषा से भिन्नता, असामान्य लैंगिक अनुपात, खनन, वन गुर्जर क्षेत्रों, सीमान्त क्षेत्रों आदि पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, एसीएमओ डॉ.डीपी सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page