Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क में उतरे कई संगठन, ‌बाजार बंद रख जताया आक्रोश*

रामनगर। अतिक्रमण हटाओ अभियान पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर रोजगार संघर्ष समिति, देवभूमि व्यापार मंडल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर रामनगर बंद सामान्य रूप से सफल रहा।

विभिन्न विभागों वन ,एनएच, सिंचाई, लोक निर्माण आदि द्वारा चलाई जा रहे अतिक्रमण अभियान से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने लखनपुर चुंगी से विभिन्न सामाजिक राजनीतिक व्यापारिक संगठनों, प्रभावित कारोबारियों, लोगों के साथ जुलूस निकाला जो नगर के विभिन्न मार्गों कोसी रोड, ज्वाला लाइन, घास मंडी, भवानीगंज रामनगर वन प्रभाग होते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग डीएफओ कार्यालय पहुंचा। जहां जुलूस धरने में तब्दील हो गया।

धरना स्थल पर हुई उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के लालमणि के संचालन में हुयी सभा में वक्ताओं ने केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार पर लोगों को बेघर एवं बेरोजगार करने का आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड लोगों को रोजगार तथा हर बेघर परिवार को घर देने की बात की थी। लेकिन डबल इंजन सरकार लोगों को घर एवं रोजगार देना तो दूर उल्टे लोगों के घर एवं रोजगार छीन रही है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि जो जहां निवास कर रहा है। जो जहां रोजगार कर रहा है, उसी स्थान पर पर मलिकाना हक दे तथा कहीं पर हटाना जरूरी हो तो पहले उनका पुनर्वास करें उसके बाद हटाने की कार्रवाई करें।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page