Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*यहां बरामद हुआ युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी*

रामनगर। यहां एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसके लिए पुलिस ‌पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली कि कोसी बैराज के निकट वन क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया। इस बीच मृतक की शिनाख्त मोहम्मद शरीफ उर्फ मिक्कू मरब (30) पुत्र स्व. रईस अहमद निवासी मोहल्ला बंबाघेर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मृतक की बहन चांदनी ने बताया कि उसके भाई शरीफ को 30 अगस्त की दोपहर उसका दोस्त बुलाकर ले गया था। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। शरीफ के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जबकि वह अपनी बहन चांदनी के साथ रहता था

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page