Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*बाईक सवार युवकों ने महिला के गले से चेन खींच कर भागे, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस*

रुद्रपुर। यहां पति के साथ सड़क किनारे खड़ी महिला के गले से स्नेचरों ने सोने की चेन झपट ली। इससे पहले कि महिला और उसका पति कुछ समझ पाते स्नेचर बाइक से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

चेन स्नेचिंग के मामले में छत्तरपुर क्षेत्र दुर्गा एम्पायर निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा कि है उसकी पत्नी 27 अगस्त शाम को नैनीताल रोड विशाल मेगा मार्ट के पास सड़क किनारे खड़ी। इसी बीच गलत दिशा से आ रहे बाईक पर सवार दो युवक पत्नी के नजदीक पहुंचे और पत्नी के गले से सोने की चेन खींच ली।

शोर शराबा मचाने पर लोग एकत्रित होने लगे। बाईक सवार मौके से रफूचक्कर हो गए। हालांकि लोगों ने बाईक सवार युवकों को पकड़ने के लिए पीछा किया, मगर बाईक सवार भागने में सफल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने अंकित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page