देश
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली का त्योहार होगा जबरदस्त, मार्च में मौजूदा सैलरी के साथ 3 फीसदी डीए का फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली का त्योहार जबरदस्त रहने वाला है। मार्च में मौजूदा सैलरी के साथ 3 फीसदी Dearness allowance का फायदा भी मिलेगा। मतलब मार्च की सैलरी से उन्हें 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA) का भुगतान होगा। लेकिन, इसमें खास बात ये है कि इसे 1 जनवरी 2022 से ही लागू किया गया है। मतलब केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 से ही 34 फीसदी की दर से पैसा मिलेगा। मार्च की सैलरी में उन्हें पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी (2 महीने) का एरियर भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से 56,900 रुपए के बीच होती है। अगर 34 फीसदी के नए महंगाई भत्ते को अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेट किया जाए तो 19,346 रुपए महीने का DA बनता है।