Connect with us

उत्तराखंड

*ट्रैक्टर ट्राली में लाया जा रहा अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर भागा तस्कर*

रुद्रपुर। यहां आबकारी विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चैकिंग में टीम ने ट्रैक्टर ट्राली से शराब का जखीरा बरामद किया है। इसमें 7 लाख रुपए की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब मिली है। इस बीच तस्कर भागने में सफल रहा है। बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी ने खुलासा किया।

जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के मुताबिक देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गदरपुर के मोतीपुर गांव से बड़ी मात्र में हरियाणा मार्का शराब से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली निकलेगी।  जिसके आधार पर आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल और आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने घेराबंदी की और ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने की पराली के नीचे छिपकर ले जाई जा रही हरियाणा मार्का की 7 लाख रुपए के बाजार मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया।

फिलहाल आबकारी विभाग इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि बरामद ट्रैक्टर-ट्राली किस व्यत्तिफ़ के नाम दर्ज है। आबकारी विभाग की इस बड़ी सफलता पर आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने जिला आबकारी अधिकारी और उनकी टीम की पीठ थपथपाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News