उत्तराखंड
*इस इलाके में बहने वाले नाले में बढ़ा जलस्तर, पिकप रपट कर नाले में फंसी, पुलिस ने किया रेस्क्यू*
हल्द्वानी। पहाड़ों में हो रही बारिश से सूर्या नाला का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। ऐसे में इस रपटे की चपेट में पिकप आ गई और बहकर फंस गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप चालक और सवारों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
बता दें कि चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला सूर्या नाला बारिश होते ही उफान पर आ जाता है। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बारिश के चलते भी इस मार्ग में आवागमन अवरूद्घ होता रहा है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते के चोरगलिया क्षेत्र से बहने वाले सूर्या नाले में पानी का बहाव एक बार फिर तेज हो गया। तेज बहाव के चलते सितारगंज से हल्द्वानी की ओर आ रही एक पिकअप वाहन पानी के तेज बहाव के चलते नाले के किनारे गिर गया। जिसमें बैठे लोगों और चालक को पुलिस और स्थानीय लोगों रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।