उत्तराखंड
पार्टी समर्थकों के बीच हार-जीत के आंकड़ों पर चर्चाएं शुरू, चर्चाओं से बाजार गर्म
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब पार्टी समर्थकों के बीच हार-जीत के आंकड़ों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मंगलवार को नैनीताल के भी लोग कयाशबाजी कर हार जीत का फैसला करने में लगे हैं। सोमवार 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव मतदान के बाद अब पार्टी समर्थकों में चुनावी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नैनीताल के हर गली मोहल्लों छोटी बड़ी दुकानों में सुबह से ही चुनाव चर्चा का विषय बना रहा। इन समर्थकों की मानें तो नैनीताल सीट पर भाजपा-कांग्रेस के मध्य कड़ा मुकाबला है। हालांकि प्रत्याशियों की हार-जीत का परिणाम आगामी 10 मार्च को सामने आएंगे। आपको बता दें नैनीताल विधानसभा में 54.92 फीसदी मतदान हुआ है। अब देखना यह होगा कि किस प्रत्याशी के सर विधायकी का ताज सजेगा।